CA (Chartered Accountant) कैसे बनें? पूरी जानकारी- 2023

Chartered Accountancy एक professional course होता है। यह भारत में उपलब्ध शानदार C areer विकल्पों में से एक है। विशेषकर commerce stream के छात्रों के लिए Chartered Accountant (CA) बनना एक महत्वपूर्ण लक्ष्य होता है। कोई भी Chartered Accountant अपने वित्तीय प्रबंधन , Account प्रबंधन , बजट Auditing , कराधान संबंधी दायित्यों के निर्वहन के कारण किसी भी संगठन के लिए बेहद मूल्यवान Professional होता है। आइए इस blog में जानते हैं कि Chartered Accountant (CA) कैसे बना जा सकता है । Chartered Accountant का क्या Role होता है ? Chartered Accountant किसी भी संगठन के लिए वित्तीय लेखा जोखा तैयार करता है , वित्तीय संबंधी मामलों में सलाह देता है , audit account का विश्लेषण करता है और Tax से ...